logo

संत शिरोमणि श्री रविदास जी का भव्य चल समारोह का आयोजन

Neemuchhulchal ✍️✍️ ( मुकेश अहिरवार की रिपोर्ट) श्री रविदास ग्रुप द्वारा गांव हरवार मैं नई आबादी मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना कर बड़ी संख्या में महिला और पुरुष द्वारा पूरे गांव में चल समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अहिरवार समाज के सभी युवाओं ने बड़े हर्ष के साथ नाचते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया नई आबादी से शीतला माता मंदिर नई बस स्टैंड घूमते हुए पूरे हरवार का भ्रमण किया शिरोमणि श्री रवीदास जी गुरुद्वारा हरवार पर पुजा कर महाप्रसादी वितरण की किया गया है

Top