Neemuchhulchal ✍️✍️ (मुकेश अहिरवार कि रिपोर) धानदड़ा खेड़ा/ अहिरवार समाज के तत्वाधान में संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जन्मोत्सव प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें समाज जनों द्वारा संत श्री गुरु रविदास जी की आकर्षक झांकी सजाई गई व प्रेम संगीत डीजे द्वारा शोभायात्रा अहिरवार समाज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की ततपश्चात समाज जन जुलूस के साथ में भजन कीर्तन के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाला गया जहाँ नगर वासियों ने जुलूस का नगर में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।जुलूस नगर ब्रमण के पश्यात नई आबादी धानदड़ा खेड़ा स्थित अहिरवार समाज की जहाँ पर संत श्री रविदास प्रांगण में अहिरवार युवा समिति द्वाराअतिथि व गायक कलाकारों का स्वागत कर राजस्थान के प्रसिद्धगायक कलाकार भगवान लाल डांगी किशन लाल द्वारा डांसर शीला व अंजलि सभी समाज जनों की उपस्थिति में संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास की महाआरती की गई व प्रशाद वितरण किया गया आयोजन में बड़ी संख्या में अहिरवार समाज व सर्व समाज जनो में भाग लिया। संचालन भेरूलाल अहिरवार ने किया वअहिरवार युवा समिति द्वारा राजू अहिरवार ने आभार व्यक्त किया