Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मुकेश राठौर) हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रांत विभाग बैठक मैनपुरीया आश्रम पशुपतिनाथ रोड़ पर समपन्न हुई जिसमें मालवा प्रांत पूर्व संघटक मंत्री आदर्णीय राजैश जी भार्गव, वर्तमान मालवा प्रांत संगठक मंत्री आदर्णीय मोहित जी सेंगर प्रचारक,प्रांत कार्यकारणी भगवान सिंह जी चौहान का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ओर कार्यकर्ताओं द्वारा आदर्णीय राजैश जी भार्गव भाईसाहब को शाल श्रीफल तिलक लगा कर विदाई दि गई इस अवसर पर नीमच जिला सयोंजक अजय सिंह कछावा, मन्दसौर जिला सयोजक महैन्द्र जी गुर्जर, गरोठ जिला सयोजक दिलीप जी नकवाल, जिला कार्यकारणी सजय जी गौहर, अनिल जी कुशवाह, रोहित जी नरवाले, मुकैश जी राठौड़, आदि खंड जिले के कार्यकर्ता उपस्थित रहे