logo

विश्व हिंदू परिषद ने गौ रक्षा हेतु करुणा पुकार आवेदन चरणों में रखा

Neemuchhulchal ✍️✍️ कुकडेश्वर @मनोज खाबिया नगर के शिवालयों पर विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत ने एक कार्यक्रम के तहत महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद कुकडेश्वर प्रखंड के शिवालयों में,गौमाता की रक्षा हेतु देवाधिदेव महादेव के चरणों में एक करुणामयी पुकार कर ज्ञापन समर्पित किया। उक्त अवसर पर राहुल कुशवाहा जिला गौरक्षा प्रमुख,कपिल आचार्य जिला सुरक्षा प्रमुख,अजय जगोलिया प्रखंड मंत्री,मिश्रीलाल खुंवार प्रखंड गौरक्षा प्रमुख,महावीर सिसोदिया गौसेवक , राजु गीर गोस्वामी,मनीष गोंडाल,निर्मल चंद्रावत,गोलु मोदी एवं कार्यकर्ताओ ने उपस्थित रह कर सभी देवालयों में ज्ञापन समर्पित किया।

Top