logo

महादेव के मेले में बालीवुड आर्केस्ट्रा में उमड़ी भीड़

Neemuchhulchal ✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया) मेले में कानून व्यवस्था की कमी रहीं उड़ती धूल से दुकान दार व आमजन होते रहे परेशान नगर एवं आमजन की श्रद्धा और आस्था का केंद्र स्थल नगर के राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव है एवं महादेव मंदिर प्रांगण पर प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के पावन प्रसंग पर दस दिवसीय मेला आयोजित होता है। नगर परिषद द्वारा मेले में मनोरंजन के लिए पांच से छह आयोजन दिए जाते हैं, मेला धार्मिक आस्था से जुड़ा होने के कारण मेले में महादेव मंदिर परिसर एवं महादेव मंदिर के चित्र के समीप होने वाले आयोजन पुरी गरिमामय हो फिल्मी बॉलीवुड आर्केस्ट्रा छोटा सलमान व युवतियों से फुल्लड़ता नृत्य करवाना भारतीय संस्कृति के अनुरूप ना हो कर धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाला होता है। ऐसी चर्चा नगर के कई बुद्धिजीवियों, बजरंग दल के युवाओं ने इस प्रतिनिधि के सामने रखी इसी प्रकार मेले में आए व्यापारीयों द्वारा भी कहा गया कि मेले में इस बार कानून व्यवस्था कमजोर होने से आये दिन हमारे साथ मनचलों द्वारा बदतमीजी व लड़ाई झगड़ा किया जाता है ऐसा ही वाक्य आर्केस्ट्रा के दौरान रात्रि को होटल के समीप फर्स बेचने वाले से हुई जबकि कानून व्यवस्था के बतौर पूरे मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए जबकि मेले में कहां सुनी व भीड इकट्ठे होने के आधा घंटे तक भी पुलिस नहीं पहुंची जिससे व्यापारियों व आमजनों में रोष भी रहा एवं कहा गया कि मेले में कानून व्यवस्था बराबर नहीं रही वही झूला चकरी एवं चाट, गराडू वाले मार्केट में भयंकर धूल उड़ती रही जिससे खाद्य पदार्थों पर धूल जमी होने से खाद्य सामग्री नहीं बिकी जिससे व्यापारियों में मायूसी देखी गयी व व्यापारीयों ने रोष व्याप्त किया व बताया कि मेले में इस बार ग्राहकी का अभाव देखा गया मेले में आए व्यापारीयो ने बताया की महंगे प्लांट अत्यधिक महंगाई के कारण खर्च निकालना मंहगा होता नजर आ रहा है।दुसरी और दुकानों पर खर्च की लागत का असर आमजनों की जेबों पर पड़ रहा है। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर का दस दिवसीय मेला वैसे तो भव्यता से लगा हुआ है।नगर परिषद द्वारा सभी माकुम व्यवस्थाएं रखी गई एवं नित्य मेले में आयोजन हो रहे हैं जिसमें रात्रि को नाइट नाइस इवेंट मुंबई द्वारा बॉलीवुड आर्केस्ट्रा सलमान बोगी का भव्य आयोजन हुआ जिसमें आसपास से सैकड़ो में भीड़ उमड़ी व कार्यक्रमों पर बच्चे व युवा भी फिल्मी गानों एवं एक्शन पर झुमे व खूब ठुमके लगाए, महादेव मंदिर का परिसर खचा-खच भरा रहा देर रात तक आर्केस्ट्रा का लुफ्त लोगों ने लिया। वैसे नगर परिषद मेला सुव्यवस्थित चलें इसके लिए नपा अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली उज्जवल पटवा, मेला समिति अध्यक्ष शांतिबाई विजेश माली, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार कार्यक्रम में पूरे समय कार्यक्रम स्थल पर बैठे रहे एवं अध्यक्ष ने मेले में भ्रमण कर मेले का जायजा भी लिया मेला धीरे-धीरे भव्यता की और है।

Top