logo

शीतला सप्तमी पर महिलाओं ने बड़े उत्साह पूर्व के की पूजा अर्चना।

( मुकेश अहिरवार की रिपोर्ट) शीतला सप्तमी पर पूरे गांव की महिलाओं द्वारा शीतला माता मंदिर पर जाकर बड़े उत्साह पूर्वक पूजा अर्चना की पूजा करने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी दो दो तीन-तीन घटे लाइन में लगकर पूजा अर्चना की और वहां पर महिला पुलिस कांस्टेबल की भी ड्यूटी लगाई गई जिस किसी प्रकार की अशांति ना हो और टेंट भी लगाए गए महिलाएं 7 दिन से माता जी के मंदिर पर जल चढ़ाने जाती है और सातवें दिन ठंडी प्रसाद बनती है और प्रसाद माता जी को चढ़ती है और सुख शांति की मन्नते मांगती है माताजी उनकी मनोकामना भी पूर्ण करती है

Top