logo

जावद में खेली गई रंग तेरस होली होली के रंग अनेक

(रिपोर्टर,अनिल कुमार बैरागी ) सभी समाज की अलग-अलग सामाजिक स्तर पर धनतेरस होली की गैर रंगों की टोलियां रंग बिरंगी रंगों से खेलते हुए गांव की गली चौराहे चौराहे पर और समाज के हर घर दस्तक देकर होली मिलन समारोह मनाया विविधता में एकता जिस प्रकार सतरंगी रंग है उसी प्रकार सभी समाज के लोगों ने मिलकर होली का त्यौहार मनाया और शाम को सभी ने मिलन समारोह मनाया कुछ लोगों ने समूह रूप से भोजन व्यवस्था करी और मित्र लोगों ने आपस में पार्टी रखी इस प्रकार प्रेम और स्वागत का मिलन समारोह हुआ

Top