logo

भगवान झूलेलाल जी के जन्मो त्सव पर निकली वाहन रैली का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत।

भगवान झूलेलाल जी के जन्मो त्सव पर निकली वाहन रैली का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत। नीमच -भगवान झूलेलाल जी के जन्मोत्सव के अवसर पर सिंधी समाज द्वारा निकाली गई वाहन रैली का कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार के नेतृत्व व समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी के मार्गदर्शन में नया बाजार भौजू चौराहे पर वाहन रैली का पुष्प वर्षा कर पटाखे फोड़ कर किया भव्य स्वागत इस अवसर पर समिति के पदाधिकारीयो द्वारा सिंधी समाज के पदाधिकारीयो को केसरिया दुपट्टा व पुष्प माला पहनाकर भगवान झूलेलाल जी के जन्मोत्सव की बधाई शुभकामनाएं दी। उक्त मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), महामंत्री समरथ राठौर, संगठन मंत्री रोहित माली, प्रभारी मुकेश शर्मा, प्रचारक दिलीप लालवानी, नगर सचिव जयराम दसानी, जिला सहसचिव मनोहर केथवास, विजय चौहान, अभिषेक पगारिया, कैलाश खेर, अमन जायसवार, राहुल जायसवार, केवल साहू, अक्कू चाय, मुकेश जोहरी आदि उपस्थित रहे।

Top